उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी ने आज विकासखंड जसपुर के ग्राम लालपुर में स्थित वर्मी कम्पोस्ट यूनिट व प्रगतिशील कृषक सत्यम शर्मा के आवास पर पहुंचकर वर्मी कम्पोस्ट खाद की यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्मी कम्पोस्ट प्रोसेसिंग के चल रहे कार्य की विस्तार से जानकारी ली तथा महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
दरअसल आज उधम सिंह नगर से देखिए जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त आज खेत के प्रगतिशील किसान सत्यम शर्मा के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मौके पर प्रगतिशील किसान सत्यम शर्मा से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विस्तृत जानकारी ली। सत्यम ने वर्मी कंपोस्ट से संबंधित सभी जानकारी जिलाधिकारी एवं उपस्थित कृषक को दी। उन्होने जैविक कृषि कार्य में निरन्तर सकारात्मक गतिविधि रखने पर हर्ष व्यक्त करते हुये कहा है कि सत्यम शर्मा द्वारा जैविक कृषि के प्रति यह प्रयास समाज एवं जनहित में है तथा शर्मा के इस प्रयास से और भी युवा जैविक कृषि के प्रति आकर्षित होगे। मुख्य कृषि अधिकारी डा० ऐ०के० वर्मा ने भी युवा किसानों को जैविक खेती में आगे बढ़ने के लिए आवहन किया तथा वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपयोगिता एव विशेषताएं बताई। इस मौके पर उपस्थित किसानों ने कुछ स्थानीय समस्याऐं रखी जिनका यथा सम्भव समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। इस मौके पर हरिप्रकाश शर्मा, किसान विकास क्लाव के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण कुमार शर्मा, सतपाल चौधरी, सुभाष चौधरी, राजवीर मिश्रा, तजवीर सिंह, उपेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, वासु शर्मा, डा० अशोक अरोरा, राजवीर ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।