December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अपने दिवंगत नेता की द्वितीय पुण्यतिथि को बनाया इस तरह यादगार कि सभी रह गए दंग, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर के दिवंगत पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा की आज द्वितीय पुण्यतिथि पर स्व. मुकेश मेहरोत्रा को रक्तदान शिविर एवं शर्बत वितरण और राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण कर याद किया गया।

आपको बता दें कि आज से दो वर्ष पूर्व काशीपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री मुकेश मेहरोत्रा का आकस्मिक निधन हो गया था। आज स्व. मुकेश मेहरोत्रा को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर महिला तथा पुरुष वार्ड के अलावा ट्रामा सेंटर आदि में भर्ती रोगियों को फल वितरित कर मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ याद किया गया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और स्व. मेहरोत्रा के परिजनों ने राजकीय चिकित्सालय आयोजित कराये गए कैंप में रक्तदान कर दिवंगत नेता को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

उधर दूसरी तरफ रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज के समीप मार्ग से होकर गुजरने वाले राहगीरों को मीठे शरबत का वितरण किया। इस मौके पर बीना मेहरोत्रा, अर्पित मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, उमा मेहरोत्रा, सुमित मेहरोत्रा, रूबी मेहरोत्रा, योगेश मेहरोत्रा, नवदीप मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गौतम मेहरोत्रा, अज्जू पहलवान, विनोद शर्मा, केसी सिंह बाबा, संजय चतुर्वेदी, जय सिंह गौतम, आशीष अरोरा बॉबी, परवेज, इलियास माहीगिर, मनोज जैन, विपिन बहाल, श्रुति बहाल, हरीश कुमार एडवोकेट, शफीक अहमद अंसारी, मनोज पन्त, डॉ. इला मेहरोत्रा, सिद्धार्थ निझावान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।