December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

युवाओं पर पड़ी हर लाठी, सरकार के ताबूत में कील ठोक देगी : सरस्वती

Spread the love

काशीपुर- अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस द्वारा हल्द्वानी में की गई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा ने कहा कि भाजपा शासन में अब युवाओं को मोदी सरकार की हिटलर शाही का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पीसीसी सचिव सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से सेना में भर्ती होने के लिए अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं का भविष्य छलने का काम मोदी सरकार में किया जा रहा है, वह अफसोस का विषय है। अग्निपथ योजना में अग्निवीर के नाम से केवल युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। पूरे देश में आज युवा सड़कों पर उतर कर इस योजना का विरोध कर रहा है,जहां एक और महंगाई से पूरा देश त्रस्त है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के भविष्य को छलने का काम केंद्र की अग्निपथ योजना ने किया है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवा सड़कों पर उतर कर आक्रोशित है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री हिमाचल में रोड शो कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं,हर विषय पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री जी को लगता है, देश भर में फैले युवाओं के इस आक्रोश की जानकारी नहीं है । रोजगार मांग रहे युवाओं के ऊपर पड़ने वाली हर लाठी मोदी सरकार के ताबूत में कील ठोक देगी।