बीते रोज चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट त्यागने का पुरस्कार वन विकास निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के तौर पर मिलने के बाद चंपावत के पूर्व विधायक आज दोपहर बाद काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
देहरादून से चलकर जसपुर होते हुए चंपावत के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद काशीपुर पहुँचे कैलाश चंद्र गहतोड़ी सबसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित मंडी समिति के गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पहले से ही मौजूद पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुरादाबाद रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर जमा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह रामनगर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे जहां से वह अपने आवास के लिए रवाना हुए तथा तत्पश्चात कुंडेश्वरी रोड स्थित साईं मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मंडी गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए चंपावत के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अब तक काफी सम्मान दिया। पार्टी ने अब तक जो भी मुझे जिम्मेदारी दी है मैंने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की है। अब संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुझ पर भरोसा जताते हुए वन विकास निगम की जो जिम्मेदारी दी गई है, मेरा प्रयास रहेगा कि वन विकास निगम के स्वरूप को एक अच्छे रूप में ले जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करूँ। उन्होंने कहा कि काशीपुर के लिए वह तन मन धन से समर्पित हैं काशीपुर की जनता ने उन्हें धन दौलत तथा स्वागत प्रदान की है वह सदैव काशीपुर की देव तुल्य जनता के ऋणी रहेंगे। वह काशीपुर की जनता का ऋण उतारने के लिए हर तरीके से प्रयासरत रहेंगे। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वाली के द्वारा आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े दिल वाली पार्टी है और उसने सभी को अपने अंदर समाहित किया है, दीपक बाली के अलावा चंपावत विधानसभा में बीते दिनों वह चुनाव के दौरान काफी संख्या में कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी में बहुत अच्छा होने वाला है। इस मौके पर खिलेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी, मोहन सिंह बिष्ट, गुरविंदर सिंह चंडोक, डॉ. यशपाल रावत, डॉ. गिरीश तिवारी, सुरेंद्र सिंह जीना, अभिषेक गोयल, पुष्कर सिंह बिष्ट, रवि पाल, रजत सिद्धू, राजकुमार सेठी, बिट्टू राणा आदि उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।