December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पुलिस की मेहनत और तीसरी आंख की मदद से बैंक लूट के आरोपी पहुँचे सलाखों के पीछे।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों के पास से लूटे गए रुपयों में से 98 प्रतिशत कैश बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस समेत अलावा घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बाइक भी बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

काशीपुर में कोतवाली परिसर में आज ज़िले के पुलिस कप्तान एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अनावरण के लिये पुलिस की आठ टीमों को गठन किया गया था। घटना के बाद से पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली व उत्तर प्रदेश आदि गैर राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिशें दी। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आज बदमाश रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे थे। पुलिस टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इस दौरान बाइक सवार लूटेरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का थाना सदर जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह तथा तीसरे ने अपना नाम अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया। पुलिस की तलाशी में तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रूपयों की नकदी के अलावा 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी आटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे एवं लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लूट कांड को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिये एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई गणेश दत्त भट्ट, नवीन बुधानी, प्रदीप पंत, कपिल काम्बोज, धीरेन्द्र परिहार के अलावा कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल, कुशल सिंह, मनोज कुमार, विनोद जोशी, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, मुकेश कुमार, मनमोहन पन्त, महेंद्र डंगवाल के साथ ही कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र बिष्ट व नीरज कुमार समेत एसओजी के एसआई कमलेश भट्ट, रविन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, खीम सिंह, राजेन्द्र कश्यप, पंकज बिनवाल, कैलाश तोमकयाल, दीवान सिंह, दीपक कठैत, और प्रदीप कुमार शामिल रहे।

पुलिस टीम पर हुई इनामों की बौछार

घटना का खुलासा करने पर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी मैं अपनी तरफ से पुलिस टीम को ₹10000 के इनाम की घोषणा की, वही पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीम को ₹51000, व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

काशीपुर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर दिया जोर

खुलासे के दौरान काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने लूट कांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र और काशीपुर के वर्तमान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा काशीपुर शहर में विधायक निधि से 5 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही। इस दौरान पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने शहर के व्यापारियों तथा आम जनता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की अपील करते हुए कहा कि घरों तथा दुकानों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं तथा साथ ही दुकानों तथा घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं जिससे कि कोई भी घटना घटित होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।