काशीपुर- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब को मुफ्त राशन का वादा करके वोट लेने के बाद भाजपा सरकार अब राशन कार्ड को निरस्त करवा रही है । यह आम नागरिकों के साथ खुला धोखा है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में गरीब जनता से फ्री राशन के बदले वोट लेने का जो अघोषित दाव चला था उसको अब चुनाव के बाद अपात्र बता कर राशन कार्ड निरस्त करने का काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड निरस्त न करवाने पर जुर्माना भी लगाने का आदेश जारी कर दिया गया । ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के शासनकाल में राशन लेना कोई गुनाह हो गया हो । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार का यह आरोप बेबुनियाद है कि कोरोना काल में ज्यादा राशन कार्ड बन गए । जब सारे ही दफ्तर लगभग जीरो लॉकडाउन संख्या पर कार्यरत थे, तब आम जनता भला राशन कार्ड कैसे बनवा सकती थी। सरस्वती ने कहा यह जांच का विषय होना चाहिए कि कोरोना काल में किसने राशन कार्ड बनाए और विधानसभा चुनावों के बाद वह अवैध कैसे हो गए। कांग्रेस भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध करती रहेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।