विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश और प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
काशीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर के बैनर तले आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाइक रैली का आयोजन किया गया। उक्त बाइक रैली विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान रैली के तहत विश्व कल्याण की भावना के साथ निकाली गई। बाइक रैली काशीपुर कोतवाली से होकर, मुख्य बाजार से होते हुए डॉक्टर लाइन, एसआरएस मॉल, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई, जहां विधिवत रूप से रैली का समापन किया गया। काशीपुर मीडिया सेन्टर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था, कि पेड़ लगाना ही काफी नहीं उनकी देखभाल एवं उनका पालन पोषण करना भी जरूरी है। मीडिया सेन्टर द्वारा आयोजित इस रैली की क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। तमाम लोगों का कहना था कि पेड़-पौधे तो सब लगाते हैं और लगाना चाहते हैं, लेकिन उनके संरक्षण पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा जाता। ऐसे में मीडिया सेन्टर का जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है। बाइक रैली में काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ‘विक्टर’ सेठी, अभय पांडे, खेमराज वर्मा, कुंदन बिष्ट, अरुण कुमार, समीर खान, करन सिंह, राजेश शर्मा, माणिक गुप्ता, मुकीम आलम, अनिल शर्मा, आसिफ रजा, दीप पाठक, जुगनू खान, प्रदीप ठाकुर, अजीम खान, एफयू नफीस चौधरी, खान, अभिषेक रावत, सतिराम राणा, आकाश गुप्ता, अतुल तिवारी, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
वहीं प्रयास मानव विकास सोसायटी काशीपुर के द्वारा एसपी कार्यालय के बाहर पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोसायटी के द्वारा पुलिस चौकी में तथा कोतवाली में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा उन्हें इस दौरान हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपनी टीम के साथ मिलकर संकल्प लें कि हम पेड़ पौधों का बचाव करें और अपने जन्मदिन पर सालगिरह पर एक पौधा अवश्य लगाएं। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों ने आह्वान किया प्रकृति सदैव मनुष्य ही नहीं अपितु समस्त प्राणी जगत की सच्ची मित्र हैं पेड़ पौधों को संरक्षित रखकर ही हम वास्तविक जीवन की संकल्पना कर सकते हैं अगर पेड़ पौधे ही नहीं रहेंगे तो समस्त प्राणी जगत का विनाश निश्चित है इसलिए हमें प्राकृतिक संपदा को सहेज कर उसे संरक्षण प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करना होगा। इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष वंदना चौधरी, उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, कोषाध्यक्ष आकाश राजपूत, सचिव नीरज खुराना, प्रभारी संजय भल्ला, वरिष्ठ समाजसेवी रोहित चौधरी, खुर्शीद चौधरी, उप सचिव देवेंद्र कुमार, संगठन मंत्री अतुल दुबे, कैलाश चौधरी, महासचिव मोनी चौधरी, गीतिका शर्मा, प्रीति शर्मा, राम शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात शरबत वितरण भी किया गया जिसमें समाजसेवी डॉ m.a. राहुल राजीव खरबंदा व स्थानीय दुकानदारों ने भी सहयोग किया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर द्वारा धार्मिक स्थलों पर गमले पौधों सहित प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा की अध्यक्षता में लगाए गए। इस दौरान बाल सुंदरी मंदिर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, नागनाथ मंदिर, चामुंडा मंदिर, गीरिताल मंदिर, खोकरा मंदिर, आदि मंदिरों पर गमले सहित पौधे लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विक्की सौदा ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन द्वारा पिछले 3 वर्षों से लगातार पर्यावरण एवं सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता इस इसी को देखते हुए पूरे उत्तराखंड से जनता का अपार सहयोग मिल रहा है एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा संस्था के कार्यों की सराहना कई बार कर चुके हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी, संरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह बिष्ट, पवन कुमार टिन्नी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा नेगी, महिला उपाध्यक्ष पूजा अरोरा, अवनीश चौहान, नवनीत बिश्नोई, खेमचंद प्रजापति आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।