December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिलाई गई शपथ।

Spread the love

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त की उपस्थिति में ’’नशा उन्मूलन’’ नोडल अधिकारी डॉo वन्दना सिंह द्वारा समस्त प्रवक्ता वर्ग, छात्राओं एवं कर्मचारी वर्ग काे तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलायी गई एवं तम्बाकू के सेवन से हाेने वाली बीमारियों जैसे- फेफड़ों का कैंसर, मुँह का कैंसर, लीवर कैंसर, डायबिटीज का खतरा, ब्रेस्ट कैंसर आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि आज के व्यस्त जीवन में सामाजिक सम्बन्धाें से मानव दूर जाता जा रहा है। वह अपने मन की बात काे अभिव्यक्त नहीं करता है, व अवसाद ग्रस्त रहता है। इस अवसाद व तनाव काे दूर करने के लिए वह नशे का सहारा लेता है। अतः हमारा सबका प्रयास हाेना चाहिए कि हम मिलजुलकर एक-दूसरे के सुख दुख में भागीदारी करें। समाज में स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण तैयार करें। इस अवसर पर एन०एस०एस० कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय, एसो० प्राेफे० डॉ. मन्जु सिंह, डॉ. रमा अरोरा, असि० प्राे० डॉ. दीपा चनियाल, डॉ. ज्योति रावत, डॉ. ज्योति गाेयल, प्राची धाैलाखण्डी, डॉ. पुष्पा धामा, शीतल अरोरा, श्रद्धा शर्मा , मीनाक्षी पन्त, कृति टण्डन, समस्त कार्यालय स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित थी।