December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहां पुतले जलाकर अभिनेताओं के पोस्टरों पर पोती गयी कालिख।

Spread the love

आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस है। इस मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आज तम्बाकू छोड़ने की शपथ दिलाई गयी वहीं मध्यप्रदेश के भोपाल में गुटखा के प्रचार प्रसार को लेकर आम जनता के द्वारा इस दिन को अलग तरह से मनाया गया। जिसके तहत भोपाल में अभिनेता शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन के पोस्टर में मुंह पर कालिख पोत दी गई। डॉक्टर्स सहित आम लोगों ने यह कालिख पोती है। कालिख पोतकर तीनों सुपरस्टारों के पुतले फूंके गए। तंबाकू को बढ़ावा देने पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

बता दें कि हाल के दिनों में पान मसाला और गुटखा के विज्ञापन को लेकर काफी विवाद हुआ था। अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ एक पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन में नजर आए थे। वहीं एक अन्य विज्ञापन में भी वह तंबाकू का विरोध करते नजर आए हैं। गौरतलब है कि साल 2018 में अक्षय कुमार एक वीडियो में कह रहे थे कि ‘मुझे कई ऑफर्स आते हैं. मुझे कई बड़े-बड़े गुटखा कंपनी के ऑफर्स आते हैं कि करो और अनगिनत सुनने वाले अमाउंट देने को तैयार होते हैं, लेकिन बात उसकी नहीं है, लेकिन स्वस्थ भारत के लिए मैं वो काम नहीं करूंगा. गलत काम नहीं करूंगा.’