December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ब्रेकिंग न्यूज़ आईपीएल 2022- जानिए किस टीम ने जीता आईपीएल 2022 फाइनल का खिताब।

Spread the love

आईपीएल 2022 के सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स (जीटी) की टीम आईपीएल 2022 की चैंपियन बन गई है। पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटन्स की टीम ने गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में दूसरी बार आईपीएल के फाइनल खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की टीम को 7 विकेट से धूल चटाई। राजस्थान ने 131 रन का टारगेट दिया था, जिसे गुजरात ने 18.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। जीटी का आईपीएल में यह पहला सीजना था और वो सफलता के झंडे गाड़ने में कामयाब रही।

आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रायल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में इस टीम ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 131 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने महज 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में शिरकत करते हुए ही ट्राफी को अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम ने सधी हुई शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। यह साझेदारी चौथे ओवर में यशस्वी के आउट होने के बाद टूटी। उन्हें यश दयाल ने साई किशोर के हाथों कैच कराया। यशस्वी ने 16 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के जरिए 22 रन बनाए। इसके बाद जोस बटलर और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की। सैमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नौवें ओवर में हार्दिक पांड्या शिकार बन गए। उन्होंने भी किशोर को कैच थमाया। सैमसन ने 11 गेंदों में 14 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके मारे।

देवदत्त पडिक्ल (10 गेंदों में 2) से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी पर उन्हें 12वें ओवर में राशिद खान ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कर दिया। राजस्थान को चौथा झटका बटलर के तौर पर लगा, जिन्होंने 35 गेंदों का सामना करने के बाद 39 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। बटलर को हार्दिक पांड्या ने 13वें ओवर में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों लपकवाया। इसके बाद शिमरोन हेटमायर (12 गेंदों में 11), रविचंद्रन अश्विन (9 गेंदों में 6), ट्रेंट बोल्ट (7 गेंदों में 11), ओबेड मैकॉय (5 गेंदों में 8) और रिया पराग (15 गेंदों में 15) कुछ खास नहीं कर पाए। गुजरात के लिए हार्दिक ने तीन, किशोर ने दो जबकि मोहम्मद शमी, दयाल और राशिद ने एक-एक विकेट लिया। आरआर का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। गुजरात टाइटंस की तरफ से ओपनर शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन तथा डेविड मिलर ने नाबाद 32 रन बनाये। रिद्धिमान साहा ने 5 मैथ्यू वेड ने 8 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 34 रन बनाए। शुभमन गिल ने 19वे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।