काशीपुर की पटरी से उतर चुकी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के मकसद से आज काशीपुर में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एके झा के नेतृत्व में आज सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन और बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई अमल में लाई गई। इस दौरान एआरटीओ विभाग व सीपीयू की संयुक्त कार्रवाई को टीमें गठित कर इनके द्वारा काशीपुर के रामनगर चौराहा, एमपी चौक, टांडा तिराहा, स्टेडियम तिरहा पर इन टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया। शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आने वाले दिनों में यह कार्रवाई जारी रहेगी।
चेकिंग अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना इश्योरेंस वाले गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। इसमें चेकिंग के दौरान कुल 78 वाहनों पर कार्रवाई की गई। जिसमें 18 वाहन सीज किए गए। शहर में बिना परमिट और पंजीकरण के चल रहे ई रिक्शा पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें 38 ई रिक्शा वाहनों के चालान काटे गए। इसमें बिना पंजीकरण के मिले 14 ई रिक्शा वाहनों को सीज किया गया। एआरटीओ एके झा ने बताया कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन, परिवहन विभाग और सीपीयू की टीमें संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। इस दौरान परिवहन विभाग से परिवहन कर अधिकारी, प्रमोद कर्नाटक, सचिन, टीआइ नरेन्द्र मेहरा, सीपीयू प्रभारी एसआइ जसवंत सिंह, एसआइ हेम सुयाल, एसआइ कैलाशपुरी, कास्टेबल सुनील भदोला, मनीष भदोला, दीपक कुमार, अरूण राठी, सुंदर व अंकुर मौजूद शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।