December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 17 वें दीक्षांत समारोह में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के तीन छात्र- छात्राओ ने इस तरह बढ़ाया मान।

Spread the love

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 17 वें दीक्षांत समारोह में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के तीन छात्र-छात्राओं ने सम्मानित होकर कॉलेज के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

नैनीताल में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में विधि शिक्षा एलएलबी के छात्र मयंक अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा को वर्ष 2021 में विधि विभाग में सर्वोच्च 70.03 फीसदी अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले. जनरल अवकाश प्राप्त गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षामंत्री डाॅ. धन सिंह रावत एवं कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय डा. एनके जोशी द्वारा ठाकुर इन्दर सिंह न्याल स्मृति स्वर्ण पदक, गौरा देवी स्वर्ण पदक एवं कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वहीं वर्ष 2021 में विधि शिक्षा एलएलबी में  काशिका टंडन पुत्री सनत टंडन ने विश्वविद्यालय मैरिट में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर वर्ष 2020 में विधि शिक्षा में कु. अंजुम पुत्री मुबीन आलम ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय में तृतीय स्थान पर रह कर कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त दोनों छात्राओं को कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय डा. एनके जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। इस संस्थान में दूरदर्शी शिक्षको की पूरी टीम है जो छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्थान की प्रबन्ध समिति की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. चन्द्रशेखर सिंह डायरेक्टर प्लानिंग, डा. एसके शर्मा सचिव जीबी पन्त शिक्षा समिति काशीपुर, डा. एसके राय,  अध्यक्ष चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रो. डा. नीरज आत्रेय सीनियर प्रिंसिपल साईंटिस्ट आईआईपी, देहरादून, डा.आरएन सिंह प्राचार्य सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज, सुधीर दुबे रजिस्ट्रार सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज, निदेशक डा. केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्या यूजी डा. निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा एवं सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड लाॅ कालेज के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।