December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर फूटा व्यापार मंडल का गुस्सा, महाराणा प्रताप चौक पर किया प्रदर्शन।

Spread the love

काशीपुर में पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण की धीमी गति से आक्रोशित व्यापारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा और आक्रोशित व्यापारियों ने आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व में एमपी चौक के निकट धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन और निर्माणदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि कार्यप्रणाली में सुधार न लाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यहां आपको बता दें कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक के समीप बन रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर की मनमानी से पिछले करीब साढ़े चार वर्षों से एमपी चौक के इर्दगिर्द के व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। आरओबी निर्माण कार्य से वर्तमान में एमपी चौक व बाजपुर रोड की दयनीय हालत किसी से छिपी नहीं है। इस संबंध में पिछले दिनों भूख हड़ताल की चेतावनी दिये जाने पर निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा 6 मई से बाजपुर रोड पर सर्विस रोड बनाने की बात कही गई थी। लेकिन सर्विस रोड का निर्माण तो दूर एमपी चौक का भी इस वक्त बुरा हाल है। आश्वासन के बावजूद कार्य न होने से खफा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने जनहित एवं व्यापार हित में आज एमपी चौक के समीप धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।