आज देश में राजनैतिक हलकों में उथल-पुथल रही और इस्तीफो का दौर चला। गुजरात में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा दिया। गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, पार्टी की राजनीति सिर्फ विरोध तक ही सीमित रह गई है। कांग्रेस से लगातार नाराजगी की खबरों के बीच अब आखिरकार गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. अपने इस ट्वीट के साथ पटेल ने सोनिया गांधी को लिखी अपनी चिट्ठी भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और अपनी नाराजगी जताई है। हार्दिक पटेल पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने पार्टी का नाम और अपना पद अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया था, इसके बाद माना जा रहा था कि वो जल्द ही पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते है। अब आखिरकार पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। पटेल का ऐसे जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि राज्य में अगले कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को अप्रैल 2021 में कर्नल अजय कोठियाल के रूप में एक मजबूत चेहरा मिला था। 19 अप्रैल 2021 को देहरादून में कोविड को देखते हुए बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में उन्होंने आप की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करते हुए गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडने की घोषणा की थी। हांलांकि अधिकतर विधानसभा सीट पर आप पार्टी के प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी नाकामयाब रहे, जिनमें कर्नल कोठियाल भी शामिल थे और ना ही आम आदमी पार्टी का कोई प्रत्याशी चुनाव जीत पाया। इन दो इस्तीफों के साथ-साथ दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है सूत्रों की माने तो बैजल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। दिल्ली के उप-राज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैजल ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। सेवानिवृत्त नौकरशाह बैजल ने नजीब जंग के इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के उप राज्यपाल का पद संभाला था। हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मतभेदों को लेकर भी बैजल का नाम कई मौकों पर चर्चा में रहा था। कुछ मौकों पर आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लिए गए फैसलों को उप राज्यपाल अनिल बैजल ने ‘वीटो’ कर दिया जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। आम आदमी पार्टी ने कुछ मौकों पर बैजल पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने का भी आरोप भी लगाया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।