आमतौर पर विवाह आयोजनों में बिजली की व्यवस्था पहले से ही दुरुस्त की जाती है ताकि शादी समारोह में किसी तरह की कोई दिक्कत परेशानी बिजली गुल होने के बाद ना हो। यह दिक्कत परेशानी आमतौर पर विवाह आयोजनों में बिजली गुल होने के बाद छेड़छाड़ आदि की घटनाओं के रूप में सामने आती है लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बिजली गुल होने के बाद एक ऐसी खबर सामने आई जिससे कि हर कोई भौचक्का रह गया। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में अजीब घटना हुई। शादी की रस्म के समय फेरों की बारी आई तो बिजली चली गई। अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और गलत दूल्हे के साथ फेरे हो गए। अगले दिन पता चला तो विवाद हुआ। बाद में दोबारा सही दूल्हे के साथ दुल्हनों के फेरे करवाए।
मामला उज्जैन जिले के दंगवाड़ा गांव का है। इंगोरिया थाना क्षेत्र के दंगवाड़ा गांव में भील समाज के भोला और गणेश नामक युवकों की बारात जिले के नलवा के समीप ग्राम असलाना गई थी। यहां वधु पक्ष की तीन बहनों की शादी थी। फेरों के बाद दो दुल्हनें शुक्रवार को दंगवाड़ा आनी थीं। गणेश की शादी निकिता नाम की दुल्हन के साथ होनी थी लेकिन जब फेरे होने लगे तो तभी अचानक बिजली गुल हो गई। इस कारण दुल्हन बदल गई और निकिता के फेरे गणेश के साथ न होकर रामेश्वर के साथ हो गए। दूसरी दुल्हन ने गणेश के साथ फेरे ले लिए। चूंकि दुल्हनें घूंघट में थी और दोनों की ड्रेस भी एक जैसी थी इस कारण किसी को कुछ पता नहीं चला और हर कोई विवाह की रस्मों में मशगूल रहा मगर अगले दिन सुबह जब दुल्हनों की विदाई हुई और दूल्हें उनको लेकर घर पहुंचे तो हकीकत पता चली। इसके बाद विवाद की स्थिति बनी। दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ और समझौते के लिए रास्ता निकालने की सोची। बाद में पंडित से बात की और फिर से पूजन आदि करवाकर फेरों की रस्म निभाई। इसमें जिस दूल्हे के साथ जिस दुल्हन की शादी होनी थी उसकी शादी कराई जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में परिजनों ने कहा कि अंधेरा होने और दुल्हनों की एक जैसी ड्रेस होने के कारण यह स्थिति बन गई थी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।