December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

मिट्टी उठाने के विवाद में चली गोली से युवक घायल, एक आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो।

Spread the love

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में मिट्टी के खनन को लेकर एक पक्ष के लोगों ने खेत मालिक और उसके मुंशी के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुंशी घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर एकत्र हुए लोग गम्भीर रूप से घायल मुंशी को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालय ले आयी जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद करते हुए बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं

दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर निवासी अनुप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात्रि करीब साढ़े 9 बजे उसने अपने मुंशी जोगा सिंह पुत्र बलविंदर सिंह को ग्राम केसरी गणेशपुर में स्थित खेत पर मिट्टी देखने भेजा था। इस दौरान वहां पर ग्राम करनपुर के पन्नू फार्म निवासी जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ पहुंच गये तथा उसके मुंशी जोगा सिंह के साथ गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि मिट्टी हमारी है यदि तूने और तेरे मालिक ने मिट्टी उठाने की कोशिश की तो तुम्हें जान से मार देंगे। जोगा सिंह द्वारा फोन कर सारी घटना उसे बताने पर जब वह मौके पर पहुंचा तथा उक्त लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से लाईसेंसी असलहों से उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग में गोली लगने से जोगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर घायल जोगा सिंह की पत्नी मन्नत कौर पहुंची तो उक्त लोगों ने उसके साथ अश्लील हरकते करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिये। गंभीर रूप से घायल जोगा सिंह को आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसकी हालत चिंताजनक होने पर परिजनो ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में अभी सुधार है। वहीं पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गोलीकांड के एक आरोपी सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का असलाह व उसकी कार से एक 315 बोर का तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।