December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर नगर निगम मेयर के सम्मुख ज्ञापन के माध्यम से गुड़िया परिवार ने क्या रखी मांग, देखिए वीडियो।

Spread the love

काशीपुर  में आज गुड़िया परिवार ने नगर निगम पहुँचकर मेयर उषा चौधरी को आज अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा हैं। मेयर चौधरी ने उनकी मांगों को पूरा करने का पूर्ण भरोसा दिलाया।

आपको बता दें कि पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया की धर्मपत्नी विमला गुड़िया के नेतृत्व में गुड़िया परिवार के अन्य सदस्य नगर निगम पहुंचे और मेयर उषा चौधरी से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आज हम सभी गुड़िया परिवार के सदस्य जो सभी पं. नारायण दत्त तिवारी, जो हमारे परिवार के मुखिया और संरक्षक थे, उन्हीं के अनुयायी हैं। सम्पूर्ण उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के संर्वागीण विकास में पं. नारायण दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि अधिकांश विकास उन्हीं के द्वारा किया गया है। जिस कारण वह पूरे भारत में ‘विकास पुरुष’ के नाम से विख्यात हुए। किन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि इतने सब विकास कार्यों के फलस्वरूप आज उनके जाने के 4 वर्ष बाद भी क्षेत्र में उनके नाम पर किसी सरकारी संस्थान अथवा उनकी प्रतिमा को लगाने के विषय में नहीं सोचा, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।

गुड़िया परिवार ने ज्ञापन में मांग की कि नगर निगम द्वारा विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धाजंलि स्वरूप उनकी प्रतिमा नगर के किसी मुख्य चौराहे पर लगवाई जाये। उन्होंने कहा कि यह कार्य पं. तिवारी द्वारा किये गये अनगिनत विकास कार्यों की तुलना में उनके प्रति हम सभी नगरवासियों की छोटी सी श्रद्धाजंलि होगी। गुड़िया परिवार ने मांग की कि उक्त कार्य स्व. तिवारी के जन्म दिन 18 अक्टूबर तक किया जाये।