December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राजकीय पॉलिटेक्निक में रोजगार मेले में शिरकत करने पहुंचे डीएम उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत 

Spread the love

काशीपुर में आज राजकीय पॉलीटेक्निक प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  मेले का शुभारंभ आज उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर पॉलीटेक्निक की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। 

दरअसल काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक में आज कुमाऊं मंडल के रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया गया। मेले के मुख्य अतिथि के रूप में उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त  ने शिरकत की। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को स्कूली छात्राओं ने तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक आयोजित इस रोजगार मेले में 37औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल हुए। जबकि 1100 के करीब लोगों ने मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक में  मंडल स्तर पर आयोजित रोजगार मेले में 30 से अधिक संस्थान के 1100 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही इस रोजगार मेले में 38 कंपनियां इस रोजगार मेले में छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार चयन करने के लिए आई हैं। अब तक पॉलिटेक्निक के 45% छात्र छात्राओं का चयन हो चुका है। वहीं इस बार मेले में 60% से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के लिए होने की संभावना है। इस दौरान उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कोविड की संभावित की लहर के बाबत कहा कि कोविड का नया वेरिएंट प्रभावित तो है लेकिन अभी मामले आने शुरू नहीं हुए हैं लेकिन फिर भी हम हमारे द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है ताकि अगर चौथी लहर आती भी है तो उससे पूरी तरह से निपटा जा सके। काशीपुर तहसीलदार के निलंबन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसा भी न्यायपालिका का आदेश होगा उसका पूरी तरह से पालन कराया जाएगा। सरकारी जमीनों पर कब्जे तथा तालाबों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर किसी भी हालत में कब्जे नहीं होने दिए जाएंगे। जिलेभर में तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है। सभी सरकारी संपत्तियों से, चकरोड आदि से अतिक्रमण हटाया जा रहा है साथ ही अवैध कॉलोनियों किसी भी हालत में नहीं पनपने दी जाएंगी। इस मौके पर उपनिदेशक एसके वर्मा, राजकीय पॉलीटेक्निक खटीमा के प्रधानाचार्य प्रभुनाथ, काशीपुर के प्रधानाचार्य राजकुमार, सल्ट के प्रधानाचार्य एकेएस गौड़, रोजगार मेला अध्यक्ष एसके वर्मा आदि मौजूद रहे।