December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में व्यापारियों ने सर्विस रोड को बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन के माध्यम से दिया अल्टीमेटम।

Spread the love

काशीपुर में बीते कई वर्षों से चल रहे आरओबी निर्माण से परेशान व्यापारियों ने आज काशीपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंप सर्विस रोड बनाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि यदि चार दिन के अंदर सर्विस रोड नहीं बनी तो व्यापार मण्डल व्यापारियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठके को मजबूर होगा।

काशीपुर में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले पांच वर्षाें से बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ओबर ब्रिज का कार्य चल रहा है। जिस कारण व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। कहा कि चैती मेले के दौरान भी व्यापारी असहाय नजर आये। बाजपुर रोड पर ओबर ब्रिज की सर्विस रोड न बनने के कारण व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने सर्विस रोड का अतिशीघ्र निर्माण कराये जाने की मांग की। कहा कि यदि चार दिन के अंदर सर्विस रोड नहीं बनी तो व्यापार मण्डल भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होगा तथा इसकी जिम्मेदारी आरओबी कार्यदायी संस्था की होगी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, महामंत्री अमन बाली, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, सिद्धार्थ चौहान, जगमोहन सिंह बंटी समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।