कांग्रेस नेत्री डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा है कि तेजी से गिरते भूजल स्तर के चलते गर्मी बढ़ते ही हैंडपंप सूखने लगे हैं। इसके चलते कई मोहल्लों और गांवों में पेयजल का संकट बढ़ने लगा है। खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कराने के लिए जिम्मेदार आगे आते नजर नहीं आ रहे हैं। कई हैंडपंप तो सालों से खराब पड़े हैं, लेकिन उन्हें रिबोर कराने का प्रस्ताव केवल फाइलों में कैद होकर रह गया है। शहर में अधिकांश हैंडपंप या तो खराब हैं या फिर दूषित पानी दे रहे हैं, जो कि पीने योग्य नहीं है। लोगों की शिकायत के बाद भी खराब हैंडपंप का रिबोर या ठीक नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में गर्मी में कैसे लोगों की प्यास बुझेगी? यह बड़ा सवाल है। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि ऐसे में जब भीषण गर्मी में लगातार जल स्तर गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है, प्रशासन को चाहिए कि सभी जलस्रोत व्यवस्थित किये जाएं। नगर के दो प्रमुख जलाशयों, गिरीताल व द्रोणासागर में पानी भरवाये जाने के साथ ही क्षेत्रभर के कुओं की सफाई कराकर उन पर जाल डलवाया जाए। साथ ही खराब पड़े सभी हैंडपंप का रिबोर व दुरुस्तीकरण कराया जाए। डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने आमजनमानस से भी आग्रह किया है कि बेवजह पानी न बहायें। अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।