December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

लेनदेन के विवाद में चली गोली एक की मौत 3 घायल।

Spread the love

बाजपुर में करोड़ों के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में टकराव के बाद हुई फ़ायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि कनिष्ठ प्रमुख सहित 3 लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

आपको बताते चलें कि बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह उर्फ जंटू पुत्र हरकेवल सिंह का पिपलिया गांव निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा के साथ पाल ग्रिड स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर बीती शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तजिंदर अपने साथी ग्राम बग्गी फार्म मिलकखानम रामपुर निवासी कुलवंत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, बिराहा फार्म बाजपुर निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह, मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मोहित अग्रवाल पुत्र भगवान दास आदि के साथ आधी रात को नेत्र प्रकाश के आवास पर पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही डोर बेल बजाई घर के अंदर से गोलियां चलानी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई, जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल, हरप्रीत सिंह घायल हो गए। सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर तजिंदर पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया है। आधी रात को ही सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। जिसे पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी पर सरकारी अस्पताल पहुंचे एएसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, सीओ वंदना वर्मा ने घटना के बारे में जानकारी हासिल की। तजिंदर की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने फोन पर बातचीत में बताया कि नेत्र प्रकाश शर्मा के द्वारा बताया गया कि 3 गाड़ियों में बदमाश भरकर आये और फायरिंग की और घर का सामान भी खुर्दबुर्द किया। उनके द्वारा बमुश्किल अपने और अपने परिवार की जान बचाई गई। उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष तंत्र की तरफ से भी तहरीर दी गई है जिसमें उनके साथी को गोली लगने की बात कही गई है। दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुलवंत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर आगे की विवेचना की जा रही है।