काशीपुर में कल होने वाले एक विवाह समारोह में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व के साथ साथ कई अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता काशीपुर में जुटने जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कमर कस ली है।
आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत का विवाह आरजू वत्सल के साथ संपन्न हुआ है। जिसका कि प्रीतिभोज कल 18 अप्रैल को काशीपुर में बाजपुर रोड होटल गौतमी हाइट्स में आयोजित होना है। प्रीतिभोज में शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्रियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की प्रबल संभावना है। इसी के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के अधिकतर मंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कैलाश विजयवर्गीय, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के अधिकतर मंत्री, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा विधायक पंकज सिंह समेत 50 सांसद और 200 विधायकों के आने की प्रबल संभावना है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस विवाह समारोह में शिरकत करने से पूर्व काशीपुर पहुंचकर बहल पेपर मिल्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर के माध्यम से काशीपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकीकरण नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद प्राइम लाइफ केयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तथा उसके बाद मुख्यमंत्री गौतमी हाइट्स होटल पहुंचेंगे। काशीपुर में कल होने वाले वीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन तैयारियों पर जुट गया है। इसी को लेकर आज जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी काशीपुर पहुंचे और उन्होंने काशीपुर में कल होने वाले भी वीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा बहुत बारीकी से हरसम्भव हर व्यवस्था को करने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान हेलीपैड, रूट ड्यूटिया, कार्यक्रम स्थल तैयार करते हो वहां पर या पुलिस फोर्स की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने काशीपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि कल भारी वाहनों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, वही इस दौरान रुट डायवर्जन की व्यवस्था भी पूरी तरह से लागू रहेगी। उसी हिसाब से उन्होंने स्थानीय जनता से अपना यात्रा प्लान तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी वीवीआईपी के लिए पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।