December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सेरब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के लिये NDT है एक आशा की किरण- डॉक्टर सीमा कश्यप

Spread the love

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित लाइफ़ केयर फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन की वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर सीमा कश्यप ने जन्म से होने वाले मानसिक विकार सेरब्रल पाल्सी की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी बच्चों में ज़्यादातर जन्म के समय जन्म के तुरंत बाद न रोने के कारण मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है, या गर्भावस्था के दौरान यदि माँ को किसी प्रकार की होर्मोनल समस्या या अधिक अवसाद के कारण भी हो सकती है। समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों में, मेनिंजाइटिस व डिलीवरी के दौरान अधिक वैक्यूम का प्रयोग भी इसका एक मुख्य कारण है। इस बीमारी में बच्चे का मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो जाता है जिसे प्रमस्तिष्क आघात अर्थात् मस्तिष्क के हिस्सों का सामान्य रूप से विकास ना करना है। अभी तक इस बीमारी का कोई भी कारगर इलाज नहीं है , डॉक्टर सीमा कश्यप ने NDT के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया की न्यूरो डेवलपमेंट थेरेपी इस बीमारी में बच्चे की शारीरिक व मानसिक विकास में बहुत सहायक है। इलाज की सफ़ाया इस बात पर निर्भर करती है मस्तिष्क कितना क्षतिग्रस्त है अभी तक अपने दस वर्ष के दौरान डॉक्टर सीमा 100 से भी ज़्यादा बच्चों को शारीरिक व मानसिक विकलांग होने से बचा पायीं हैं, ये बड़ी उपलब्धि है।