काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी का डोला आज तड़के धार्मिक अनुष्ठान व प्रतीकात्मक बलि देने के बाद वापस नगर मन्दिर स्थित पंडा आवास पर वापस लौट गया। इससे पहले बीती देर सायं श्रद्धालुओं ने मां भगवती बाल सुंदरी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। आपको बताते चलें कि मां बाल सुंदरी देवी का डोला बीती 8-9 अप्रैल की मध्यरात्रि मोहल्ला पक्काकोट स्थित पंडा आवास से चैती मंदिर पहुंचा था। जहां मां भगवती को धार्मिक अनुष्ठान के मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ विराजमान किया गया था। चैती मंदिर में मां भगवती छह दिन विराजमान रहने के बाद बीती मध्यरात्रि धार्मिक अनुष्ठान के बाद मां भगवती का डोला वापस नगर स्थित पंडा आवास मंदिर पहुंच गया। इससे पहले देर सायं माँ के भवन में माता की चौकी का आयोजन किया गया। उसके बाद रात 12 बजे से मंदिर में हवन-पूजन किया गया।
इसके बाद प्रतीकात्मक बलि देकर मां भगवती की मूर्ति को सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री डोले में लेकर बैठे और मां भगवती के जयकारों के साथ नगर मंदिर लेकर पहुंचे। इस दौरान खास बात यह रही कि देर रात साढ़े 9 बजे से तेज आंधी और तेज हवा चल पड़ी लेकिन माँ बाल सुंदरी देवी के भवन में पूजन से पूर्व ही सब आंधी तूफान शांत हो गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।