December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जयकारों के साथ माँ बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मन्दिर पहुंचा।

Spread the love

काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी का डोला आज तड़के धार्मिक अनुष्ठान व प्रतीकात्मक बलि देने के बाद वापस नगर मन्दिर स्थित पंडा आवास पर वापस लौट गया। इससे पहले बीती देर सायं श्रद्धालुओं ने मां भगवती बाल सुंदरी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। आपको बताते चलें कि मां बाल सुंदरी देवी का डोला बीती 8-9 अप्रैल की मध्यरात्रि मोहल्ला पक्काकोट स्थित पंडा आवास से चैती मंदिर पहुंचा था। जहां मां भगवती को धार्मिक अनुष्ठान के मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के दर्शानार्थ विराजमान किया गया था। चैती मंदिर में मां भगवती छह दिन विराजमान रहने के बाद बीती मध्यरात्रि धार्मिक अनुष्ठान के बाद मां भगवती का डोला वापस नगर स्थित पंडा आवास मंदिर पहुंच गया। इससे पहले देर सायं माँ के भवन में माता की चौकी का आयोजन किया गया। उसके बाद रात 12 बजे से मंदिर में हवन-पूजन किया गया।

इसके बाद प्रतीकात्मक बलि देकर मां भगवती की मूर्ति को सहायक पंडा मनोज अग्निहोत्री डोले में लेकर बैठे और मां भगवती के जयकारों के साथ नगर मंदिर लेकर पहुंचे। इस दौरान खास बात यह रही कि देर रात साढ़े 9 बजे से तेज आंधी और तेज हवा चल पड़ी लेकिन माँ बाल सुंदरी देवी के भवन में पूजन से पूर्व ही सब आंधी तूफान शांत हो गया।