काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने 3अवैध तमंचों और एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूसों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़कर न्यायलय में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने आज अपने मुरादाबाद रोड स्थित कार्यालय में मामले का खुलासा किया। उन्होने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शास्त्रों एवं मादक पद्धार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के तहत एक युवक को मय बाइक संख्या UK 19A 5437 के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम मौसिम खान पुत्र जरीफ खान निवासी ग्राम नरपत नगर थाना स्वार ज़िला रामपुर बताया। उसने बताया कि वह रामपुर से अवैध असलहे यहां लाकर बेचता है। पुलिस ने मौसिम खान के पास से 315 बोर के 3 तमंचे, 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस, 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया कि अवैध असलहों की रोकथाम को लेकर आगे भी समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति सम्मिलित पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। आज पुलिस ने आरोपी चालान कर संबंधित धाराओं में धाराओं में न्यायालय में पेश कर दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।