December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

माँ बाल सुंदरी माता का डोला चैती मंदिर पहुंचा, जानिए कब तक रहेंगी माता चैती मंदिर।

Spread the love

हर साल की तरह इस बार भी काशीपुर में चैत्र मास में लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेले में शुमार चैती मेले में आज तड़के मां बाल सुंदरी का डोला गाजे और धूम धड़ाके तथा ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए श्रद्धालुओं के भक्ति के बीच पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर मंदिर से चलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ 5 किलोमीटर दूर चैती मंदिर पहुंचा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे

आपको बताते चलें कि बीते 2 वर्षों से कोरोना संकट के चलते केवल परंपराओं का निर्वहन करते हुए मां का डोला मंदिर भवन पहुंचा था तथा वापस नगर में पहुंचा था। इस बार कोविड-19 थमने की वजह से मां का डोला पूर्व के वर्षों की भांति धूमधाम के साथ निकाला गया। मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा को लेकर गाजे बाजे एवं ढोल नगाडों के साथ मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री मां के नगर मंदिर मोहल्ला पक्काकोट से हजारों भक्तों के रैले के साथ पालकी में लेकर चैती मेला भवन पहुॅचे। मां बाल सुंदरी की स्वर्ण प्रतिमा मां के भवन में पहुॅचते ही भक्तों की भीड प्रसाद चढाने के लिए चैती मेले में उमड पडी। मां का डोला पांच दिन यहां रहने के बाद वापस धूम-धडाके के साथ वापस नगर मंदिर पहुॅचेगा। विकास अग्निहोत्री के मुताबिक़ चैत्र मास की अष्टमी पूजन मध्यरात्रि में 12 बजे से शुरू हुआ। इसके बाद माँ का डोला 3 बजकर 5 मिनट पर नगर मंदिर से चलकर 4:30 बजे मंदिर भवन में पहुंचा। इससे पहले बीती देर शाम 12 बजे तक माँ की प्रतिमा भक्तों के दर्शन के लिए रखी गयी। 2:30 बजे तक मोहल्ला पक्काकोट में दूरदराज से आये श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये। सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर मां का डोला लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु नगर मंदिर पंडा आवास से चैती मन्दिर के लिए रवाना हुए। इस दौरान भक्त माँ की भक्ति में पूर्णतः सराबोर दिखे। इस दौरान मां के दर्शन करने को श्रद्धालु लालायित दिखे। उनके अनुसार बीते दो वर्षों से कोरोना संकट के चलते वह माँ के दर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार दर्शन करने से वह बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं। चैती मंदिर से 14-15 अप्रैल को त्रयोदशी और चतुर्दशी की मध्यरात्रि को विधिविधान के साथ पूजा अर्चना के बाद नगर मंदिर में वापस लौटेगा। आज अष्टमी के दिन दूर-दराज से आकर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से डोला यात्रा में काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात था। मां का डोला मोहल्ला पक्का कोट स्थित नगर मंदिर से शुरू होकर मां मनसा देवी रोड, मुख्य बाजार नगर निगम रोड महाराणा प्रताप चौक और द्रोणा सागर के पीछे टीले वाली सड़क से होते हुए चैती मंदिर पहुंचा।