December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अवैध वसूली कर रहे कथित पत्रकारों को लेकर काशीपुर मीडिया सेंटर में बुलाई बैठक, लिया गया यह निर्णय।

Spread the love

काशीपुर मीडिया सेंटर की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सेंटर कार्यालय में काशीपुर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान काशीपुर में कुछ तथाकथित पत्रकारों के द्वारा की जा रही अवैध बसूली की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी नें कहा कि लगातार शिकायत मिल रही है कुछ लोग जो अपने को पत्रकार बता कर लोगों को बेबजह परेशान कर रहे है, यह लोग काशीपुर मीडिया सेंटर से दूर दूर तक कोई वास्ता नही रखते है, ऐसे में इनके द्वारा किये जा रहे कृत्यों से काशीपुर मीडिया सेंटर की बदनामी हो रही है जो बर्दाश्त से बाहर है। महामंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि इस बाबत काशीपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। बैठक के दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे लोगों का काशीपुर मीडिया सेंटर पुरजोर विरोध करता है। इस दौरान शिव अवतार शर्मा, विकास गुप्ता, गुरविंदर सिंह चण्डोक, आरडी खान, विनोद भगत, अभय पांडे, श्याम मिश्रा, राजेश शर्मा (भास्कर), दीप पाठक, कुन्दन विष्ट, आसिफ रजा, करन सिंह, सतीराम राणा, भगीरथ शर्मा, मुकुल मानव, नवीन अरोरा, राजेश शर्मा, अनिल शर्मा, जुगल किशोर जुग्गी, फरीद, जुगनू खान, समीर खान, मुकीम आलम आदि समेत काशीपुर मीडिया सेन्टर के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे। इसके अलावा क्षेत्र में समाचार संकलन में जुटे काशीपुर मीडिया सेन्टर के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में की हुई कार्यवाही पर अपनी सहमति व्यक्त की। काशीपुर मीडिया सेन्टर से जुड़े समस्त पत्रकार बंधुओं की सूची आज पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है।