2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ काशीपुर के चैती मेले की शुरुआत हो रही है। महीने भर तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान मेले में तथा शहर में अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में एसपी काशीपुर ने स्थानीय नागरिकों से अपील करते हुए उनके सतर्क रहने की बात कही है।
आपको बताते चलें कि कल से काशीपुर में चैती मेला प्रारम्भ होने जा रहा है। मेले में दूरदराज से श्रद्धालुओ के आने की उम्मीद है। वहीं स्थानीय श्रद्धालु भी मेले में पहुंचेंगे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान चोरी के साथ साथ अन्य होने वाले अपराधों के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक क़िया। एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी चैती मेले में जाएं तो आसपास के रहने वाले लोगों को अवगत कराकर जाएं और साथ ही अपने क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में तुरन्त 112 पर कॉल कर पुलिस को बताएं और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरंत सूचना दें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।