काशीपुर में एक अधेड़ के द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश लर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
काशीपुर के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रोज उसकी नाबालिग पुत्री अपनी बुआ के घर जा रही थी कि तभी रास्ते में मोहल्ला अल्ली खां के रहने वाले और झाड़फूंक करने वाले अधेड़ तांत्रिक हाजी नजाकत पुत्र मोहम्मद इस्माईल ने उनकी नाबलिग पुत्री को अपने घर मे खींच लिया तथा उसका हाथ मुंह बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद पीड़ित बच्ची के शोर मचाने पर उधर से गुजर रहे दो युवकों ने पीड़िता को उक्त अधेड़ के चंगुल से छुड़ाया। घटना के बाद डरी सहमी पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर सारी घटना परिजनों को बताई जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नजाकत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 3/4 पॉक्सो सहित आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय ने आरोपी अधेड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।