November 13, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर सूर्या फाउंडेशन के द्वारा महापुरुषों के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

Spread the love

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे भारत में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी के तहत सूर्या फाउंडेशन के द्वारा भी आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी क्रम में आज देवभूमि उत्तराखंड के गांव टीला में अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापुरुषों के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 तक के 40 भैया बहनों ने हिस्सा लिया। इसमें दो ग्रुप A,B बनाए गए कक्षा 4 से कक्षा 6 तक पहला ग्रुप और कक्षा 7 से कक्षा 10 तक दूसरा ग्रुप बनाए गए। ग्रुप A में प्रथम चंचल द्वितीय अभिषेक और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ग्रुप B में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय अंजली और रमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने सभी भैया बहनों को इस कार्यक्रम का महत्व बताया और कई महापुरुषों के बारे में बताया जैसे शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई आदि के जीवन से संबंधित बातें बताई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान समय में इन चीजों से कहीं ना कहीं वंचित है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महापुरुषों के बारे में जाने। यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस मौके पर JFC सुनील कुमार, गौरव, सचिन, शिवम आदि युवा उपस्थित रहे।