आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे भारत में विभिन्न संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी के तहत सूर्या फाउंडेशन के द्वारा भी आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं उसी क्रम में आज देवभूमि उत्तराखंड के गांव टीला में अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापुरुषों के चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता कक्षा 4 से लेकर कक्षा 10 तक के 40 भैया बहनों ने हिस्सा लिया। इसमें दो ग्रुप A,B बनाए गए कक्षा 4 से कक्षा 6 तक पहला ग्रुप और कक्षा 7 से कक्षा 10 तक दूसरा ग्रुप बनाए गए। ग्रुप A में प्रथम चंचल द्वितीय अभिषेक और आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही ग्रुप B में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय अंजली और रमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पहले क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार ने सभी भैया बहनों को इस कार्यक्रम का महत्व बताया और कई महापुरुषों के बारे में बताया जैसे शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई आदि के जीवन से संबंधित बातें बताई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि वर्तमान समय में इन चीजों से कहीं ना कहीं वंचित है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से महापुरुषों के बारे में जाने। यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य इस मौके पर JFC सुनील कुमार, गौरव, सचिन, शिवम आदि युवा उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई द्वारा “काशीपुर आईकॉन अवार्ड 2024” का किया गया भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लगाए चार चांद।