December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में भाजपा के भितरघातियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग हुई तेज़।

Spread the love

ऐसा नहीं करने पर आगामी निकाय चुनाव में पार्टी को भुगतना पड़ेगा खामियाजा

काशीपुर विधानसभा चुनाव में भितरघात करने वाले भाजपा के कुछ प्रमुख नेताओं के निष्कासन की मांग काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बार पुनः बलबती हो गयी है। काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ ही आम जनता की मांग है कि जिस तरह भाजपा ने हारी हूयी सीटों पर कमेटी का गठन कर जिन भाजपा के नेताओ ने पार्टी विरुद्ध कार्य किया है उसकी सूची बना रही है ताकि उनका निष्कासन किया जाए, उसी तरह जीती हूयी सीटों पर भी पार्टी विरुद्ध कार्य करने वाले भाजपा के नेताओ की भी सूची बनाकर उन पर भी निष्कासन की कार्यवाही करनी चाहिए। त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि पृथक राज्य बनने के उपरांत उत्तराखंड की प्रथम निर्वाचित सरकार में काशीपुर विधानसभा सीट से उनके पिता एमएलए चुने गए। इसके बाद हुए वर्ष 2007, 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में भी लगातार चुनाव जीतकर काशीपुर सीट को गौरवान्वित किया। इसके अलावा निकाय चुनाव में भी उनके सानिध्य में भाजपा प्रत्याशी ने जीत के झंडे गाढ़े। लोकसभा चुनावों में भी पार्टी प्रत्याशी को सफलता मिली। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनों ने उनकी चुनावी डगर में कांटे बिछाने में कोई कमी नहीं की, इसके बावजूद वे कांटों पर चलकर भी कमल खिलाने में कामयाब रहे। इस विधानसभा चुनाव में बढ़ती उम्र का हवाला देकर मेरे पिता ने मेरे लिए टिकट मांगा तो कुछ अपनों ने खुला विरोध किया और अपरोक्ष बगावत करते हुए चुनाव में किसी भी तरह सहयोग नहीं किया। अब मेरे को को सहयोग करने वाले भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं एवं काशीपुर की जनता की मांग है कि भितरघातियों के खिलाफ भाजपा हाईकमान को कार्यवाही करने में कतई भी देर नहीं करनी चाहिए। यदि हाईकमान ने ऐसा नहीं किया तो अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आप बताते चलें कि चुनाव खत्म होने के बाद चार बार से काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक और त्रिलोक सिंह चीमा के पिता हरभजन सिंह चीमा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव के दौरान भितरघातियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पार्टी हाईकमान कर चुके हैं।