May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहां और क्यों किया गया कफन ओढ़ कर प्रदर्शन।

अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए आपने आज तक अलग-अलग तरह के प्रदर्शनों के बारे में देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे प्रदर्शन के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर और पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल यह अनोखा प्रदर्शन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के छग में संविदा विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के 16वें दिन संविदा कर्मियों के द्वारा किया गया। इस अनोखे प्रदर्शन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल के 16वें दिन कर्मचारियों ने कफन ओढ़ कर पावर कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ नारे लगाए। संविदा कर्मचारियों ने पावर कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि कार्य क्षेत्र में विद्युत कर्मी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो उन्हें कफ़न भी नसीब नहीं होता। लिहाजा ऐसी स्थिति में सरकार को अवगत कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने कफन ओढ़कर प्रदर्शन किया है। विद्युत संविदा कर्मियों की मानें तो वह सोए हुए प्रबंधन और राज्य सरकार दोनों को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके पहले यह संविदा कर्मी अर्धनग्न होकर भी प्रदर्शन कर चुके हैं और बीते 10 मार्च से संविदा कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं। आपको बताते चलें कि राज्य में संविदा कर्मियों की संख्या 2500 है और यह सभी विद्युत पावर प्रबंधन और शासन को जगाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी प्रबंधन और सरकार ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है। आपको बताते चलें कि बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांगे हैं जिनमें रिक्त पदों पर कंपनी में कार्यरत विद्युत संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति देने और विद्युत दुर्घटनाओं में मृत संविदा कर्मियों के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की गई है।