May 9, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कहाँ खोला टोपी ने चोरी का राज।

ख़बर प्रवाह (29 जनवरी)- छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाने के धवलपुर में प्रधानपाठक के घर चोरी का मामला सामने आने के बाद चोरी का खुलासा करते हुए दो आपचारी बालकों और एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने चोरी का खुलासा महज एक टोपी से किया है। मौका मुआयना के दौरान पुलिस को मौके से यह टोपी बरामद हुई थी। पुलिस ने उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। आसपास के लोगों से पुलिस ने मौके पर मिली टोपी के बारे में जानकारी ली गयी तो टोपी पड़ोस के एक नाबालिग की निकली। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात में एक अन्य नाबालिग के शामिल होने की बात कही। दोनो आपचारी बालको ने पूछताछ में चोरी के माल को गांव के ही एक किराना दुकानदार के पास रखने की जानकारी दी।पुलिस ने दुकानदार के कब्जे से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रधानपाठक विश्वनाथ भारद्वाज ने मैनपुर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। अपनी शिकायत में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 13 जनवरी से 23 जनवरी तक वह अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। 24 जनवरी को जब वापिस पहुंचे तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर समान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली थी। अलमारी में रखा सोने चांदी के गहने गायब थे। उन्होंने लगभग 40 हजार के समान चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से एक टोपी बरामद की। उसी टोपी के आधार पर मैनपुर पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही। पुलिस ने मामले के आरोपी दोनो आपचारी बालको को महासमुंद बाल सम्प्रेषण गृह महासमुंद भेज दिया है वही तीसरे आरोपी गांव के ही दुकानदार को न्यायलय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।