काशीपुर में रंगों के पर्व होली के अवसर पर बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा कृष्ण के साथ भव्य फूलों की होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड स्थित कार्यालय में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी दीपक बाली और उनकी पत्नी उर्वशी वाली के साथ साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर रंगो के पर्व होली के प्रतीक के रूप में राधा कृष्ण के नृत्य के साथ साथ फूलों की होली का भी आयोजन किया गया। आप नेता दीपक बाली ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में होली के त्यौहार को लेकर जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ता होली के गीतों पर झूम रहे हैं और नाच रहे हैं तथा फूलों की होली खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को खुशियों और रंगों का त्योहार माना गया है इस अवसर पर मैं ईश्वर से दुआ करूंगा कि सभी के जीवन में खुशियों की बहार रहे और उनका जीवन आगे निरंतर बढ़ता रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।