December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सद्भावना क्रिकेट मैच में डॉ. गुरपाल सहोता का संघर्ष गया बेकार, पुलिस टीम 10 विकेट से जीती।

Spread the love

काशीपुर में आज पुलिस और डॉक्टरों के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में पुलिस टीम ने डॉक्टरों की टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। डॉक्टर्स एकादश की टीम 102 रनों पर आउट हो गयी।

क्लीन एन्ड ग्रीन काशीपुर के द्वारा काशीपुर में रामनगर रोड स्थित शेम्फोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया स्वास्थ्य और सुरक्षा नामक सद्भावना 20-20 क्रिकेट मैच पुलिस और डॉक्टर्स के बीच खेला गया। मैच में पुलिस विभाग की टीम ने 8.2 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। मैच में पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी डॉक्टर्स की टीम के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें डॉ. गुरपाल सहोता ने शानदार 28 रन और संदीप ने 10 रन का सहयोग दिया। वहीं पुलिस टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर चंद्रमोहन व चंदन ने एक-एक और गिरीश कांडपाल ने तीन, चंदन ने दो विकेट झटके।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की शुरुआत एसडीएम अभय प्रताप सिंह व मोहम्मद मोबीन ने की। मोहम्मद मोबीन ने शानदार 47 रन और एसडीएम 26 रन का योगदान कर रिटार्यहर्ट हो गए। इसके बाद मैदान में उतरे प्रदीप मिश्रा व गिरीश कांडपाल 10-10 रनों का योगदान देते हुए 11.4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद मोबीन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच समापन पर विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी भेंट करके उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय टंडन, संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष विक्की सौदा, प्रदेश संरक्षक अश्वनी छाबड़ा, केपी सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, मनीष सपरा, मिन्टू भटनागर, रजत सिद्धू, केसी सिंह बाबा, नरेंद्र चंद्र सिंह, पूनम मंझनिया, ओमप्रकाश विश्नोई, अर्पित मेहरोत्रा, अनिल डाबर आदि मौजूद थे।