काशीपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से अपनी जीत के बाद कहा कि क्षेत्र में विकास का पहिया रुकेगा नहीं बल्कि निरंतर जारी रहेगा। मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश को पुष्कर सिंह धामी जैसे ऊर्जावान और युवा मुख्यमंत्री की दरकार है और उन्हें सीएम बनना चाहिए।
आपको बताते चलें कि बीते रोज घोषित काशीपुर विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा के द्वारा रामनगर रोड स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इस दौरान उनके कार्यालय में शुभकामना देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए काशीपुर के नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने पिता एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को अपनी जीत का श्रेय देते हुए कहा कि वह ही उन्हें उद्योग जगत के बाद अब राजनीति में लाए हैं और आज वह जिस मुकाम पर हैं वह उनके पिता की ही देन है। उन्होंने कहा कि काशीपुर के उद्योगों और रोजगार को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री की पसंद के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेगा लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में उनकी पसंद पुष्कर सिंह धामी हैं। काशीपुर जिले की मांग पर उन्होंने कहा कि अब तक मुझे संज्ञान में यह आया है कि जब भी जिलों की घोषणा होगी उसमें काशीपुर का नाम प्राथमिकता पर रहेगा। चुनाव के दौरान पार्टी के भितरघातियों के बारे में उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि चुनाव के दौरान जो भी आपस में मतभेद रहे हैं उनको दूर किया जाए और पार्टी को आगे बढ़ाया जाए जिससे कि पार्टी स्तर मतभेद न उत्पन्न हो। पौड़ी जिले से विस्थापित होकर आए परिवारों के मालिकाना हक को लेकर उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी कोशिश रहेगी कि पीड़ित परिवारों की समस्या का समाधान हो सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।