काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय के युवा चिकित्सक एवं मृदुभाषी स्वभाव के धनी डॉ शांतनु सारस्वत का अचानक मेरठ में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही काशीपुर के स्वास्थ्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉ शांतनु सारस्वत मेरठ में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे।
जानकारी के अनुसार डॉ. शांतनु किसी कार्यक्रम के सिलसिले में मेरठ गये हुये थे। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय उनकी मृत्यु हो गई। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत पाये गये। उनका शव मेरठ से काशीपुर लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। डा. शांतनु सारस्वत एक मिलनसार व्यक्तित्व के थे। कोरोना की प्रचंड पहली और दूसरी लहर के दौरान उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपने कार्य को अंजाम दिया था। एक युवा चिकित्सक की असमय मौत से चिकित्सा जगत में ही नहीं हर तरफ शोक की लहर है। काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में तैनात डॉ शांतनु के निधन की खबर मिलने के बाद दिन में अस्पताल परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सालय के डॉक्टरों समेत समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत डॉ शांतनु सारस्वत की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर डॉ. खेमपाल, सुभाष, डॉ प्रमेन्द्र तिवारी, राजीव गुप्ता, पीके सिन्हा, पुनीत शर्मा, अमरजीत सिंह साहनी, डॉ. मदन मोहन, डॉक्टर राजीव चौहान, डॉ शोभा कोठारी, डॉ. जसवीर सिंह, डॉ. मनु पांडे, आरसी आर्य, दिनेश, जोगा सिंह, चन्द्रशेखर, लोकेश, रमेश आदि समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
हल्द्वानी पहुँचे ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का किया गया जोरदार स्वागत, दिए बैंक कर्मियों के वेतन समझौते से संबंधित सवालों के जवाब।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अलका पाल कांग्रेस पर्यवेक्षक बनी।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई द्वारा “काशीपुर आईकॉन अवार्ड 2024” का किया गया भव्य आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने लगाए चार चांद।