December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर ब्रेकिंग- काशीपुर के यह दो और छात्र सकुशल पहुंचे भारत, जल्द पहुंचेंगे काशीपुर।

Spread the love

यूक्रेन से भारतीयों को वापस सकुशल लाने के क्रम में काशीपुर के अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम अंसारी सकुशल पंहुँचे भारत, हंगरी के रास्ते इंडियन एयरफोर्स के विमान से पहुंचे गाजियाबाद हिडन एयरबेस,

दोनों भाई बहनो को लेने पहुंचे उनके माता-पिता उन्हें लेकर दिल्ली परिचित के घर के लिए रवाना, अहमद शम्स यूक्रेन की राजधानी कीव में तथा उनकी बहन मरियम अंसारी विनिसिया शहर में रहकर मेडिकल की कर रही थी पढ़ाई, कल तक काशीपुर पहुंचेंगे।