कल होने वाले महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर लाने के बाद बम भोले के जयकारों के साथ स्थानीय व दूरदराज के कांवरियों के जत्थों का काशीपुर पहुॅचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। हर हर महादेव के जयकारों के साथ काशीपुर व आसपास के कांवरिये काशीपुर पहुँच गए हैं।
आपको बताते चलें कि महाशिवरात्रि का महापर्व कल पूरे देश भर में मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि के पर्व पर हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले काशीपुर तथा आसपास के कांवरियों के काशीपुर पहुंचने का क्रम आज सुबह से ही शुरू हो गया था। महाशिवरात्रि से एक दिन पहले काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र के हरिद्वार से जल भर कर कांवर लेकर पहुंचे कांवरियों का जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया।
इस बीच शिव भक्त भोले भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दिए। औद्यौगिक नगर काशीपुर जहाँ एक तरफ वसंत के रंग में रंगा है तो दूसरी तरफ नारंगी रंग के कपड़े पहने युवक बरबस अपनी ओर लोगों का ध्यान खींच रहे थे। कंधे पर भोलेनाथ की कांवड़ लिए हर-हर भोले, बम-बम भोले, चल भोले के द्वार चल, होगा बेड़ा पार चल, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव जैसे गाने गाते हुए कांवड़िये आज काशीपुर पहुँच गए। कांवरियों की टोली और साथ में चलती डीजे की गाड़ी तथा डीजे पर बजते भोलेनाथ के भजन पर झूमते हुए कांवरियों का जोश देखते ही बनता था। भगवान भोलेनाथ के प्रति कांवरियों की भक्ति उनकी थकान पर भी भारी पड़ गई।
हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। कांवड़ियों के पैरों में कंकड़ चुभने से छाले पड़ जा रहे हैं, फिर भी वह भोलेनाथ शिवशंकर की श्रद्धा लिए नंगे पाँव चले जा रहे हैं। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा कांवरियों की सुरक्षा के लिए तथा उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टि से महाराणा प्रताप चौक से ग्राम मिस्सरवला मोड़ तक सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की गई।
थर्माकोल और अन्य सामग्री से बनी थर्माकोल की काँवर लेकर टोली के साथ आये रामपुर के जितेंद्र कांवरिया ने बताया कि 40 कांवरियों की टोली हर साल जाती है और 6 दिन पहले हरिद्वार के लिए चलते हैं। उनकी टोली 12 से 13 वर्षों से लगातार कावर ला रही है। उन्होंने बताया कि यह शिवलिंग काँवर है जिसमें महाकाल के दर्शन साफ दिख रहे हैं और इसकी तैयारी में हैं और उनकी टोली एक महीना पहले करती है। वहीं भोले नाथ की वेशभूषा में हरिद्वार से चलकर जल लाने वाले भंवरिया देवेंद्र ने बताया कि वह 4 वर्षो से इसी वेशभूषा में कांवर लाते हैं।
उन्होंने कहा कि रास्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आई। वह इस मौके पर काशीपुर में शमशान घाट रोड, गंगेबाबा मंदिर, मुल्तानी मोड़, शिव डेरी के पास, एसपी ऑफिस के सामने, मोटेश्वर महादेव मंदिर, द्रोणासागर मंदिर, कुंडा चौराहा, मिस्सरवाला मोड़ समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।