December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर शांति कायम करने की अपील की।

Spread the love

यूक्रेन संकट पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता में एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और शांति कायम करने की अपील की।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्‍ट्रपति से हिंसा को तत्काल बंद करने की अपील की। पीएम ने राजनयिक वार्ता और संवाद के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस प्रयास करने का भी आह्वान किया। पीएम मोदी ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों… खास तौर पर वहां फंसे छात्रों की सुरक्षा के बारे में भारत की चिंताओं से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत उनके सुरक्षित वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। बातचीत में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने सहमति जताई कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हितों को लेकर एक-दूसरे से नियमित संपर्क बनाए रखेंगे। राष्ट्रपति पुतिन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। वार्ता में पीएम मोदी ने अपने रुख को दोहराया कि रूस और नाटो के बीच मतभेद केवल ईमानदार बातचीत से ही सुलझाए जा सकते हैं।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की उच्‍च स्‍तरीय बैठकमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने खास तौर पर विदेश मंत्रालय को यूक्रेन में भारतीयों की मदद के लिए हर संभव कोशिशें करने का निर्देश दिया है।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी कहना है कि भारत चाहता है कि शांति कायम होनी चाहिये। सनद रहे अब तक इस मसले पर भारत तटस्‍थ रहा है। सुरक्षा परिषद की बैठक में भी भारत बातचीत के जरिए गतिरोध को हल करने की बात कह चुका है।