उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नैनीताल के बाद काशीपुर पहुंचे और वहां उन्होंने सिद्धपीठ श्री साईंधाम मंदिर में पहुंचकर माथा टेका तथा पूजा अर्चना कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने के लिए बाबा का शुकराना अदा किया।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह नैनीताल पहुंचे थे जहां पर पूजा अर्चना के बाद वहां से सीधे सड़क मार्ग के द्वारा दोपहर में 12:30 बजे काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में वह कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री साईं धाम सिद्धपीठ मंदिर पहुंचे। वहां पर पहुंचकर उन्होंने साईं बाबा के प्रतिमा के समक्ष चंपावत के विधायक और मंदिर के संस्थापक कैलाश गहतोड़ी के साथ संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक साधारण कार्यक्रम है क्योंकि चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं। साईं बाबा की कृपा से उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव निर्विघ्न एवं निर्बाध रुप से संपन्न हुआ है।
उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा सारे काम निर्भीक रुप से संपन्न हो रहे हैं। बाबा की कृपा हम सब पर बनी रहे, हमारे प्रदेश का विकास हो, हमारे देश का विकास हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के आगामी 10 मार्च को आने वाले नतीजों में बाबा की कृपा से हम जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को वहां से वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है तथा प्रतिबद्ध है, इसके लिए हम लगातार वार्ता कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय से इस पूरे मामले पर वार्ता हुई हो रही है और सरकार सभी उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।