December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या से गुस्साए विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने काशीपुर और बाजपुर में सौंपा ज्ञापन।

Spread the love

कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में स्वर देवभूमि उत्तराखंड में भी उठने लगे हैं। इसी के तहत आज काशीपुर और बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए तो वहीं काशीपुर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी के नेतृत्व में विहिप कार्यकर्ता उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। दोनों ही स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा तथा ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। आक्रोशित कार्यकर्ताओं का कहना था कि बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या से पूरे देश भर में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश बना हुआ है। काशीपुर में विहिप कार्यकर्ताओं का कहना था कि पिछले कुछ समय से जिहादी विचारधारा के लोग देशभर में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं बाजपुर में ज्ञापन देने वालों में यशपाल राजहंस के अलावा वरुण वशिष्ठ, तेज प्रकाश शर्मा, राजेश पाठक, सचिन, अंकित आदि मौजूद रहे तो वही काशीपुर में राजीव परनामी के अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष हितेश कुमार, विष्णु गोस्वामी, रजत कुमार, अरुण देव शर्मा, अमित, हरिशंकर शर्मा, सचिन शर्मा, तुषार शर्मा आदि उपस्थित रहे।