विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व रात्रि में आपस के विवाद में जसपुर में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थकों की भिड़ंत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौज और मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में अब तक भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों और काँग्रेस के विधायक समेत कुल दो दर्जन समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है।
दरअसल जसपुर के रामनगर वन गांव मे 6 दिन पूर्व हुआ विवाद मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नज़र आ रहा है। इस मामले मे भाजापा प्रत्याशी व पूर्व विधायक डाक्टर शैलेन्द्र मोहन सिंघल की ओर से दर्ज कराये गये मुकदमे मे गिरफ्तारी की कार्यवाही ना होने तथा पुलिस कार्यप्रणाली से नाखुश डॉक्टर सिंघल आगामी 22 फ़रवरी को अपने हजारों समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुरानी नगर पालिका सब्जी मंडी चौक में धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही कांग्रेस विधायक की कथित बदसलूकी और अभद्र व्यवहार की वीडियो एलईडी के माध्यम से जनता को दिखाएंगे। अपने कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को 13 फरवरी की देर रात्रि को ग्राम रामनगर वन में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी। गांव में पहुंचने पर कांग्रेस विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां खड़े थे। भाजपा कार्यकर्ताओं को देखकर कांग्रेस विधायक ने गाली- गलौच करते हुए उनके साथ बदसलूकी कर अभद्र व्यवहार किया 4 गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए और एक गाड़ी में जली हुई लकड़ी डालकर जलाने का प्रयास किया गया।
वही कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने दूसरी तरफ आज प्रेसवार्ता कर भाजपा के आरोप को निराधार बताया और भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद भाजपा प्रत्याशी दबंगई दिखाते है। पहले भी इनके कई मामले सामने आए है उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में भी इनके द्वारा सिचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन सत्ता होने के बाद प्रशासन भी चुप रहा। वही इनके द्वारा एंजाइम का मामला भी सामने आया था। उसमें भी प्रसाशन ने कोई कार्यवाही नही की। वही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा 22 तारीख को भाजपा कार्यकर्ता धरना दे रहे है और अगर आदेश चौहान धरना देगा तो भाजपा से बर्दाश्त नही होगा। वही उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अपनी हार को देखकर बौखला गए है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।