December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर एसओजी की टीम ने लाखों की कीमत के तीन दर्जन के करीब गुमशुदा मोबाइल बरामद।

Spread the love

काशीपुर में एसओजी की टीम के द्वारा लाखों की कीमत के तीन दर्जन के करीब गुमशुदा हुए मोबाइल बरामद किए गए। जिसके बाद उक्त मोबाइलों को उनके स्वामियों सौंप दिया गया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया।

आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से लगातार मोबाइल चोरी होने तथा मोबाइल गुम होने की तथा गिर जाने की लगातार शिकायतें पुलिस में आ रही थी। चोरी हुए मोबाइलों को दुकानदारों के द्वारा कम कीमत पर खरीद लिया जाता था तथा अन्य ग्राहकों बेच दिया जाता था। काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने आज अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया। खुलासे के दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक एवं एसएसपी उधम सिंह नगर के द्वारा जिले में मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे।

जिसके क्रम में एसओजी काशीपुर ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोतवाली जसपुर, कुंडा थाना, आईटीआई थाना, बाजपुर तथा काशीपुर कोतवाली से गुमशुदा मोबाइल फोनो को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर विभिन्न कंपनियों के करीब 34 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसओजी के द्वारा बरामद इन सभी मोबाइल फोन की कीमत ₹4,50000 है। इनमें 16 मोबाइल ओप्पो कंपनी के, 7 विवो, 1 सैमसंग, 3 रेड मी, 5 रियल मी, 1 नोकिया तथा एक मोटरोला का फोन है।

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा दुकानदारों को भी संदेश देते हुए कहा कि वह यदि किसी से भी पुराना मोबाइल खरीदें तो उसका बिल भी साथ में ले तो वहीं उन्होंने पुराने मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से भी कहा कि यदि वह दुकानदार से पुराना मोबाइल कम कीमत पर लेते हैं तो उसका बिल जरूर लें। मोबाइल फोन बरामद करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उधम सिंह नगर कमलेश भट्ट, एसओजी प्रभारी काशीपुर रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल कैलाश तोमक्याल, विनय कुमार, गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, दीवान बोरा, प्रदीप कुमार तथा कुलदीप शामिल रहे।