December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां बजायी खरताल।

Spread the love

15 वीं शाताब्दी के महान सन्त और कवि तथा समाजसुधारक सन्त रविदास की जयंती आज देशभर में मनायी जा रही है। सन्त रविदास की जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दिल्ली के करोल बाग श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पहुंचकर शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भक्ति में सराबोर दिखाई दिए तथा उन्होंनेसबसे पहले मन्दिर में मत्था टेका तथा वहां श्रद्धालुओं की संगत में बैठकर खुद खरताल बजाई। बीते रोज अपने ट्वीट में कहा, ‘कल महान संत गुरु रविदास जी की जयंती है। उन्होंने समाज से जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वह आज भी हम सभी को प्रेरणा दे रहे हैं। इस अवसर पर मुझे संत रविदास जी की पवित्र स्थली को लेकर कुछ बातें याद आ रही हैं। साल 2016 और 2019 में मुझे यहां मत्‍था टेकने और लंगर छकने का सौभाग्य मिला था। एक सांसद होने के नाते मैंने ये तय कर लिया था कि इस तीर्थस्थल के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।’ आपको बता दें कि संत रविदास की गिनती 15वीं सदी के महान संतों में होती है। वह मूल रूप से कवि और समाज सुधारक रहे हैं। हिंदू एवं पंजाबी समाज में इन्हें ईश्वर का दर्जा प्राप्त है। संत रविदास ने छूआछूत का विरोध करते हुए संत कबीरदास की तरह समाज की कुरीतियों पर प्रहार किया। रविदास जीवन में कर्म को महत्वपूर्ण मानते थे। एक समतामूलक समाज के लिए उन्होंने सामाजिक एवं आध्यात्मिक संदेश दिया और लोगों की सच्ची राह पर चलना सिखाया।