December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिये कहाँ मतदाताओं का परियों ने किया स्वागत।

Spread the love

–—– जमकर हुआ मतदान, 10 आएगा परिणाम।

उत्तराखंड की 13 जिलों की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज चुनाव सम्पन्न हो गया। सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। आपको बता दें कि काशीपुर विधानसभा वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 24,608 मतदाताओं में वृद्धि हुई है ! 2017 के विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट पर कुल मतदाता संख्या 1 लाख 50 हजार 812 थी ! इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में 24,608 की बढ़ोतरी हुई है, यानी इस बार कुल 1 लाख 75 हजार 420 मतदाता काशीपुर का नया विधायक चुनेंगे ! बूथ संख्या-110 शमशुल उलूम हाईस्कूल काशीपुर को दिव्यांग बूथ, बूथ संख्या-42 गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज काशीपुर पश्चिमी भाग, बूथ-133 उत्तरांचल पॉवर कॉरपोरेशन काशीपुर, बूथ-168 रा0 मॉडल प्रा. स्कूल चैती फार्म को आदर्श बूथ बनाया गया।

आदर्श बूथ संख्या 42 श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदान करने आने वाले मतदाताओं का स्वागत परियों के रूप में सजी छात्राओं द्वारा किया गया। जिससे मतदाता काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान उन्होंने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली। इसके अलावा बूथ नंबर-29 रा0 प्रा0 वि0 रम्पुरा और बूथ-153 रा0 प्रा0 वि0 गिन्नीखेड़ा को सखी बूथ बनाया गया था। आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद इस सीट पर वर्ष 2002 में पहला चुनाव आयोजि‍त क‍िया गया !

ज‍िसमें कांग्रेस ने केसी बाबा को ट‍िकट द‍ि‍या, तो बीजेपी के ट‍िकट पर हरभजन स‍िंह चीमा चुनाव मैदान में उतरे ! इस चुनाव में हरभजन सिंह चीमा ने महज 195 वोटों से केसी सिंह बाबा को हराया ! वहीं दूसरी बार वर्ष 2007 के चुनाव में पुनः हरभजन सिंह चीमा ने सपा के मोहम्‍मद जुबैर को 15 हजार से अध‍िक मतों से हराया ! वर्ष 2012 के चुनाव में हरभजन सिंह चीमा ने कांग्रेस के मनोज जोशी को 2300 वोटों के अंतर से मात दी तो वहीं अंतिम बार वर्ष 2017 के चुनाव में चीमा और मनोज जोशी के बीच एक बार मुकाबला हुआ. ज‍िसमें हरभजन सिंह चीमा कांग्रेस के मनोज जोशी को तकरीबन 20 हजार वोटों के अंतर से हराकर लगातार भाजपा के विधायक बने !

इस बार भाजपा ने हरभजन सिंह चीमा के पुत्र त्रिलोक सिंह चीमा पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस केसी सिंह बाबा के पुत्र नरेंद्र चंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है ! इनके अलावा आम आदमी पार्टी से दीपक बाली, यूकेडी से मनोज कुमार डोबरियाल, बसपा से गगन काम्बोज, आरएलडी से श्रीमती नसीम जहाँ निर्दलीय अशोक कुमार तथा सपा से बलजिंदर सिंह चुनाव मैदान में हैं लेकिन सपा प्रत्याशी ने बीते नौ फ़रवरी को कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया था !

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की गई थी। कोतवाली काशीपुर, आइटीआइ और कुंडा थाना समेत विधानसभा क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के अलावा 6 कंपनी के 600 अर्धसैनिक बल ड्यूटी पर तैनात किये गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ 38 संवेदनशील और 38 अतिसंवदेनशील, 76 वेबकास्टिंग और 11 वीडियोग्राफी बूथ बनाए गए। इसके अलावा दिव्यांग-1, आदर्श-3 और सखी-2 बूथ बनाए गए हैं। बूथ नंबर-3, 6, 7, 8, 8ए, 109, 110, 111, 112, 113, 114, 115, 116, 117, 118, 157, 161, 158, 162, 159, 193 व 194 आदि बूथ संवेदनशीन में शामिल रहे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि वह अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही न करेदेर शाम तक हुई वोटिंग में जिले की सभी विधानसभाओ का वोटिंग प्रतिशत रहा।

जसपुर – 73.13
काशीपुर – 63.73
बाजपुर – 72.21
गदरपुर -75.35
रुद्रपुर -68.43
किच्छा – 70.92
सितारगंज -78.42
नानकमत्ता – 73.91
खटीमा – 77.20