December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस का ‘आप’ और भाजपा को झटका।

Spread the love

काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी की युवा विरोधी नीतियों एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी तथा सब्जबाग दिखाती आम आदमी पार्टी से खफा दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामकर विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भारी वोटों से चुनाव जिताने का संकल्प लिया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात साहनी और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों नौशाद सोनू, अफसर अली व अब्दुल कादिर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की विचार धारा से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत उक्त सभी ने कहा कि काशीपुर में 20 साल लगातार विधायक रहने के बावजूद हरभजन सिंह चीमा ने कभी भी बेरोजगारी दूर करने के प्रयास नहीं किए और अब अपने बेटे के लिए वोट मांगते हुए इस विधानसभा चुनाव में युवाओं को फिर से गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास किसी भी सूरत में सफल नहीं होगा। आम आदमी पार्टी पर भी युवाओं ने निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी के नेता सिर्फ झूठ बोलकर चुनाव जीतने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इस पार्टी का प्रदेश में एक भी खाता नहीं खुलेगा। सदस्यता ग्रहण करने वालों में वसीम, अभिनव, शिवम, प्रिंस, हर्षित, सेम मलिक, शिवा, अनिकेत, विनीत, पारस, सचिन, नितिन, अनमोल, राहुल, दीपक, अनंत, छत्रपाल, विराज, पीयूष, कुणाल, उत्कर्ष, रोहन, अभिषेक, प्रियांशु, व अंशी आदि दर्जनों युवा शामिल थे।