काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी की युवा विरोधी नीतियों एवं प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी तथा सब्जबाग दिखाती आम आदमी पार्टी से खफा दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामकर विधानसभा चुनाव में काशीपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद सिंह को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भारी वोटों से चुनाव जिताने का संकल्प लिया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात साहनी और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों नौशाद सोनू, अफसर अली व अब्दुल कादिर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की विचार धारा से प्रेरित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत उक्त सभी ने कहा कि काशीपुर में 20 साल लगातार विधायक रहने के बावजूद हरभजन सिंह चीमा ने कभी भी बेरोजगारी दूर करने के प्रयास नहीं किए और अब अपने बेटे के लिए वोट मांगते हुए इस विधानसभा चुनाव में युवाओं को फिर से गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास किसी भी सूरत में सफल नहीं होगा। आम आदमी पार्टी पर भी युवाओं ने निशाना साधा और कहा कि इस पार्टी के नेता सिर्फ झूठ बोलकर चुनाव जीतने की जुगत भिड़ा रहे हैं। इस पार्टी का प्रदेश में एक भी खाता नहीं खुलेगा। सदस्यता ग्रहण करने वालों में वसीम, अभिनव, शिवम, प्रिंस, हर्षित, सेम मलिक, शिवा, अनिकेत, विनीत, पारस, सचिन, नितिन, अनमोल, राहुल, दीपक, अनंत, छत्रपाल, विराज, पीयूष, कुणाल, उत्कर्ष, रोहन, अभिषेक, प्रियांशु, व अंशी आदि दर्जनों युवा शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।