वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफीक अंसारी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में इस बार काशीपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह की ऐतिहासिक जीत होगी और उत्तराखंड में भी कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि पिछले बीस वर्षों में क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर की जो दुर्दशा की है उससे जनता बुरी तरह खफा है और इस विधानसभा चुनाव में उनके पुत्र को हजारों हजार वोटों से हराने को तैयार बैठी है। शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि अपने चार बार के विधायकी कार्यकाल में चीमा ने मुस्लिम बस्तियों में विकास संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया। किसी के दु:ख-दर्द में भी कभी शामिल नहीं हुए। कोरोना काल में भी चीमा जनता से पूरी तरह दूर रहे। जनता, विशेष तौर पर मुस्लिम समाज उनसे जानना चाहता है कि आखिर उन्होंने बीस वर्षों में काशीपुर के लिए किया क्या है? कांग्रेसी नेता श्री अंसारी ने कहा कि काशीपुर में विकास के कीर्तिमान सिर्फ कांंग्रेस शासनकाल में ही स्थापित हुए हैं। डिग्री कालेज, सरकारी अस्पताल, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि इसके प्रत्यक्ष प्रमाण हैं, जबकि बीस वर्षों के चीमा राज में काशीपुर विकास की दौड़ में न जाने कहां खो गया है। इसकी खोई पहचान सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही लौटा सकती है, लिहाजा 14 फरवरी को कांंग्रेस के पक्ष में मतदान करना बेहद जरूरी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।