December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

क्षेत्र को भय और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के संकल्प से चुनाव मैदान में उतरा हूं: चीमा

Spread the love

काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार के अंतिम चरण में पूरी ताकत झोंकते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया। जहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। नगर के पुराना आवास विकास और नई अनाज मण्डी में प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदाताओं का आर्शीवाद लिया। प्रचार के दौरान मतदाताओं में मोदी लहर देखते ही बनती थी, जिससे अन्य प्रत्याशियों के हौंसले पस्त नजर आ रहे हैं।

जनसम्पर्क के दौरान श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बातें कम काम ज्यादा पर भरोसा करती है। अन्य विपक्षी दल केवल जनता को गुमराह करने के लिए उल्टे सीधे बयान कर रहे है। उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता के आर्शीवद से वह क्षेत्र के विकास के लिए देहरादून से लेकर दिल्ली तक सेतु का काम करेंगे, तथा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायेंगे। श्री चीमा ने कहा कि आज विभिन्न विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के हर वर्ग के लोगों को पार्टी द्वारा विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया गया है। काशीपुर को पर्यटन सर्किट, फ्लाईओवर जैसी कितनी ही योजनाएं भाजपा शासन के दौरान ही मिलीं। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा जो अभूतपूर्व समर्थन उन्हें प्रचार के मिल रहा है, वह अभिभूत करने वाला है।

चीमा ने कहा कि क्षेत्र को भय और भ्रष्टाचारमुक्त बनाये रखने का जो संकल्प लेकर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं, उसे वह जनता के आर्शीवाद से निश्चित ही पूरा करेंगे एवं क्षेत्र को समृ़द्ध और अग्रणी बनाये रखेंगे। श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, कृषि, कानून और व्यवस्था, निर्धन कल्याण, उद्योग एवं अर्थव्यवस्था, शिक्षा, युवा, रोजगार एवं खेल आदि क्षेत्रों में प्राथमिकता से विकास का संकल्प लेकर चल रही है। वहीं प्रचार के दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन एवं सैनी सभा में मतदाताओं द्वारा श्री त्रिलोक सिंह चीमा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान रस्तोगी नर्सिंग होम, नई अनाज मण्डी, वीरेन्द्र, विवेक सारस्वत, मनोज जग्गा, अक्ष्य चैहान, कमल पन्त, प्रिया बिष्ट, तुलसी देवी, मोहन बिष्ट, मिन्टू भटनागर, विवेक विश्नोई, पंकज शर्मा पाती समरपाल चैधरी, शान्तनु चैधरी आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की रैली को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने मतदाताओं से मोदी के ओजस्वी विचारों को सुनने का आह्वान किया है।