December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चुनाव प्रचार के दौरान कांंग्रेस को मिल रहा भारी जनसमर्थन।

Spread the love

कांग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चन्द सिंह का चुनाव प्रचार क्षेत्रभर में तूफानी रफ्तार से चल रहा है। प्रचार के दौरान भारी जनसमर्थन मिल रहा है। आज सुबह शिवगौरी विहार एवं गौतम नगर क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कांंग्रेस प्रत्याशी नरेन्द्र चंद सिंह के चुनाव निशान हाथ के पंजे के लिए वोट मांगे तथा वर्तमान सरकार की नाकामियों को गिनाया। चुनाव प्रचार में पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मा सिंह पाल, कमल गुजराल, निशित गुड़िया, एडवोकेट संदीप चतुर्वेदी, एडवोकेट राजेश कुमार शर्मा, मनीष पाहवा, इंदर सेठी, शशि कुंदरा, सुभाष पाल, विजय पाल, प्रदीप बजाज, योगेश बजाज, हरीश अरोरा, मोहम्मद आकिल, उमेश कांडपाल व राजकुमार भट्ट आदि थे। उधर, श्रीमती जयमाला सिंह की टीम द्वारा खड़कपुर लाइनपार क्षेत्र में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने का आवाहन किया गया। इस मौके पर मौजूद महिलाओं में खुशी, शशि, पूजा, गुलफाम, शाहजहां, नईमा, अनीशा, सुराना, संतोष देवी, हसीना आदि थीं।